नेटफ्लिक्स की फिल्म में ‘थॉर’ के साथ दिखेंगे भोपाल के रुद्राक्ष, फिल्म के लिए अजय देवगन की ‘तान्हाजी’ छोड़नी पड़ी

भोपाल. भोपाल में जन्मे 16 वर्षीय चाइल्ड आर्टिस्ट रुद्राक्ष जयसवाल नेटफ्लिक्स की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ में नजर आएंगे। इसमें वे अवेंजर्स सीरीज में सुपरहीरो ‘थॉर’ की भूमिका निभाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ के साथ काम कर रहे हैं। अपने इस अनुभव के बारे में रुद्राक्ष कहते हैं, ‘मैं बचपन से क्रिस हेम्सवर्थ का फैन हूं। अवेंजर्स सीरीज में मुझे थॉर का रोल सबसे दमदार लगा। जब मुझे पता चला कि मैं अपने फेवरेट सुपरहीरो के साथ काम करने वाला हूं तो मैं पागल ही हो गया। उनके जरिए मैं अवेंजर्स सीरीज के डायरेक्टर जो रूसो से भी मिला। जिन्होंने प्रॉमिस किया है कि वो मुझे अवेंजर्स सीरीज की अगली फिल्म में कास्ट करेंगे।’



शूटिंग की यादें ताजा करते हुए रुद्राक्ष बताते हैं, ‘क्रिस ने मेरी हर सीन में मदद की। वे मुझे लिटिल लेजेंड नाम से बुलाते थे। हमने दो महीने अहमदाबाद और फिर चार महीने बैंकॉक में शूटिंग की। मैंने उनसे बॉलीवुड के कई डायलॉग भी बुलवाए। इस दौरान मेरी मां पूरे वक्त मेरे साथ रहीं।’ गौरतलब है कि रुद्राक्ष के पिता बैंकर हैं जिसके चलते उनका कई शहरों में रहना हुआ है। भोपाल में जन्मे रुद्राक्ष ने यहां लंबा वक्त बिताया है।



नाखून से मिले क्रिस के ऑटोग्राफ!
रुद्राक्ष बताते हैं, ‘एक सीन में क्रिस को मेरी शर्ट पकड़कर रूम से बाहर खींचना था। उन्होंने मुझे खींचा तो मेरे सीने पर उनके नाखूनों से खरोंच आ गई। यह देख वे मेरी मां से सॉरी बोलने लगे। इस पर मैंने उनसे कहा कि कोई बात नहीं, मुझे चेस्ट पर अपने सुपरहीरो का ऑटोग्राफ मिल गया।’


अजय देवगन की फिल्म छोड़नी पड़ी


रुद्राक्ष बताते हैं, ‘इस फिल्म के लिए मैंने अजय देवगन की ‘तान्हाजी’ छोड़ी। मुझे उस फिल्म में अजय के बचपन का रोल मिला था। इसके लिए मेरी ट्रेनिंग भी हो चुकी थी पर ‘एक्सट्रैक्शन’ की डेट्स के साथ ‘तान्हाजी’ के डेट्स मैच नहीं हुए इसलिए मुझे वो फिल्म छोड़नी पड़ी। शो में मेरा रोल एक गैंग्स्टर के बेटे का है जिसे दूसरी गैंग के गुंडे किडनैप कर लेते हैं। क्रिस का किरदार मुझे बचाता है। ये इस साल 24 अप्रैल को रिलीज होगी।’



Popular posts
प्राइवेट अस्पताल के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर सरकारी अस्पताल में करेंगे मरीजों का मुफ्त इलाज, रोस्टर जारी
31 जनवरी और 1 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी, 2 फरवरी को रविवार होने के कारण लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक
आम में देर से आई बौर की बहार, टेसू में भी अब जाकर खिलना शुरू हुए फूल
Image
2020 के दस बड़े बदलाव जो आपके जीवन शैली को आसान बनाएंगे ,अपनी मर्जी से कटवा सकेंगे पीएफ और देश में कहीं से भी ले सकेंगे राशन
नींद भगाने को हर 5वां ड्राइवर गाड़ी चलाते समय ड्रग लेता है, हर साल 47 हजार करोड़ रुपए की रिश्वत देते हैं