फोर्ब्स / दुनिया की 250 सम्मानित कंपनियों में इन्फोसिस का तीसरा नंबर, अमेरिका की वीजा टॉप पर




  • अमेरिका की सबसे ज्यादा 59 कंपनियां शामिल, भारत की 18 कंपनियां

  • टॉप-20 में इन्फोसिस को छोड़ कोई भारतीय कंपनी नहीं, टीसीएस का 22वां नंबर

  • 50 देशों के 15000 लोगों से सर्वे के आधार पर रैंकिंग की गई


नई दिल्ली.  दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार फोर्ब्स ने दुनिया की 250 सबसे सम्मानित कंपनियों की इस साल की लिस्ट मंगलवार को जारी की। इसमें देश की आईटी कंपनी इन्फोसिस तीसरे नंबर पर है। अमेरिका की ग्लोबल पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी वीजा टॉप पर और इटली की कार कंपनी फेरारी दूसरे नंबर पर है। इन्फोसिस ने इस साल 28 पायदान की छलांग लगाई। पिछले साल यह 31वें नंबर पर थी।


दुनिया की 10 सबसे सम्मानित कंपनियां

















































कंपनी/देशरैंक
वीजा, अमेरिका1
फेरारी, इटली2
इन्फोसिस, भारत3
नेटफ्लिक्स, अमेरिका4
पेपल, अमेरिका5
माइक्रोसॉफ्ट, अमेरिका6
वॉल्ट डिज्नी, अमेरिका7
टोयोटा मोटर, जापान8
मास्टरकार्ड, अमेरिका9
कोस्टको होलसेल, अमेरिका10

लिस्ट में शामिल 50% कंपनियां एशियाई


लिस्ट में अमेरिका की सबसे ज्यादा 59 कंपनियां शामिल हैं। इसके बाद जापान, चीन और भारत का नंबर है। इन तीनों देशों की कुल 82 कंपनियों ने लिस्ट में जगह बनाई। पिछले साल ये संख्या 63 थी। कुल 250 कंपनियों में करीब 50% एशिया की हैं। इन्फोसिस समेत कुल 18 भारतीय कंपनियां शामिल हैं। टीसीएस 22वें नंबर पर है।

















































































कंपनीरैंक
इन्फोसिस3
टीसीएस22
टाटा मोटर्स31
टाटा स्टील105
लार्सन एंड टूब्रो115
महिंद्रा एंड महिंद्रा117
एचडीएफसी135
बजाज फिनसर्व143
पीरामल एंटरप्राइजेज149
सेल153
एचसीएल टेक155
हिंडाल्को157
विप्रो168
एचडीएफसी बैंक204
सन फार्मा217
जनरल इंश्योरेंस कॉर्प224
आईटीसी231
एशियन पेंट्स248

2000 कंपनियों में से 250 चुनी गईं


भरोसे, सामाजिक व्यवहार, उत्पाद-सेवाओं की क्षमता और नियोक्ता के तौर पर निष्पक्षता के आधार पर इनकी रैंकिंग की गई। सर्वे में 50 देशों के 15,000 लोगों को शामिल किया गया। फोर्ब्स ने स्टेटिस्टा के साथ मिलकर दुनिया की 2000 सबसे बड़ी पब्लिक कंपनियों में से 250 सम्मानित कंपनियां चुनीं।